भारतीय सोलर मार्केट में तेजी से बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के बीच Trontek ने अपना पहला रेजिडेंशियल बैटरी स्टोरेज सिस्टम लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पावरक्यूब सीरीज के दो मॉडल PowerCube 1.4 KWh और PowerCube 2.7 KWh भारत में पेश किए हैं। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और 3-व्हीलर की बैटरी बनाने में पहले से ही लोकप्रिय Trontek अब सीधे घरेलू ग्राहकों को क्लीन एनर्जी समाधान उपलब्ध करवाने की दिशा में बड़ा कदम उठा चुकी है। नए पावरक्यूब सिस्टम खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो घर की बिजली जरूरतों को सोलर एनर्जी से पूरा करना चाहते हैं और पावर कट की समस्या से परेशान रहते हैं।

इन बैटरियों का मकसद सिर्फ बैकअप देना नहीं, बल्कि आपके घर को एक मिनी पावर स्टेशन में बदल देना है। यह सिस्टम सोलर से बनने वाली बिजली को बेहतर तरीके से स्टोर कर सकता है और जरूरत पड़ने पर बिना किसी रुकावट के बिजली उपलब्ध कराता है।
PowerCube 1.4 और 2.7 KWh—कम जगह में ज्यादा पावर
Trontek ने इस सीरीज को दो कैटेगरी में पेश किया है स्टैंडर्ड और प्रीमियम। स्टैंडर्ड वेरिएंट में PowerCube 1.4 KWh में बैटरी चार्जिंग इंडिकेटर दिया गया है, जबकि PowerCube 2.7 KWh में इस तरह का डिस्प्ले नहीं मिलता है। वहीं, प्रीमियम वर्जन यानी 1.4+ KWh और 2.7+ KWh मॉडल्स में आधुनिक LED डिस्प्ले मिलता है, जिससे बैटरी का स्टेटस, बैकअप टाइम और चार्जिंग लेवल आसानी से देखा जा सकता है।
ये बैटरियां विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए परफेक्ट हैं जहां सोलर पैनल का इस्तेमाल बढ़ रहा है, बिजली की खपत ज्यादा है और ग्रिड बिजली बार-बार कटती है। Trontek का दावा है कि पावरक्यूब टेक्नोलॉजी वही भरोसेमंद लिथियम-आयन प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे कंपनी इंडस्ट्रियल बैटरियों और ई-रिक्शा में पहले से साबित कर चुकी है।
पुरानी लेड-एसिड बैटरियों की तुलना में ये बैटरियां ज्यादा एफिशिएंट हैं, इन्हें कम मेंटेनेंस की जरूरत होती है और इनकी लाइफ भी काफी ज्यादा होती है। कम जगह में फिट होने के कारण ये छोटे घरों से लेकर दुकानों तक के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती हैं।
भारत में तेजी से बढ़ रहा है सोलर और स्टोरेज का एक्सपैंशन
Trontek के फाउंडर और CEO समर्थ एस. कोचर के अनुसार, भारत एक नई ऊर्जा क्रांति की ओर बढ़ रहा है, जहां इलेक्ट्रिफिकेशन और रिन्यूएबल एनर्जी का मिलन पहले से कहीं तेजी से हो रहा है। जैसे-जैसे रूफटॉप सोलर का विस्तार हो रहा है, वैसे-वैसे बैटरी स्टोरेज की जरूरतें भी बढ़ रही हैं।
PowerCube इसी बदलती जरूरत का समाधान है। अगर आपके घर में सोलर पैनल है और आप रात में भी सोलर की बिजली का फायदा लेना चाहते हैं, तो Trontek का यह सिस्टम आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
कम बिजली बिल, ज्यादा बैकअप, आसान इंस्टॉलेशन और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी ये सभी फीचर्स पावरक्यूब को उन लोगों के लिए परफेक्ट बनाते हैं जो घर को पूरी तरह एनर्जी-इंडिपेंडेंट बनाना चाहते हैं। आने वाले समय में Trontek की यह सीरीज भारतीय सोलर मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकती है, क्योंकि अब हर छोटा घर भी अपनी ऊर्जा खुद पैदा करने और स्टोर करने की क्षमता रखेगा।
यह भी पढ़े – 👉 अब सोलर के साथ हवा से भी बनाए बिजली! जानिए 1000W Solar-Wind Hybrid Kit की कीमत और फीचर्स