घर में लगेगा मिनी पावर स्टेशन! Eastman Solar Access LIB खुद चार्ज होकर चलाएगा पूरा घर – जानिए कैसे

भारत में तेजी से बढ़ती बिजली की मांग और बढ़ते बिलों के बीच अब घर-घर ‘ग्रीन एनर्जी’ का नया विकल्प सामने आया है। Eastman Auto & Power Ltd. ने भारत में अपने नए ‘Solar Access LIB’ सिस्टम को लॉन्च किया है, जो एक ऑल-इन-वन सोलर पावर सॉल्यूशन है। कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम न सिर्फ खुद चार्ज होता है, बल्कि पूरे घर को बिना रुकावट एनर्जी सप्लाई भी देता है।

Eastman Solar Access LIB

सोलर से मिलेगा फुल एनर्जी बैकअप

Eastman Solar Access LIB एक ऐसा सिस्टम है जिसमें इन्वर्टर और लिथियम-आयन बैटरी को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है। इसका मतलब यह हुआ कि अब अलग-अलग डिवाइस लगाने की जरूरत नहीं, एक ही यूनिट पूरे घर की पावर जरूरतें संभाल सकती है। यह प्रोडक्ट खास तौर पर घरेलू और छोटे बिजनेस यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है ताकि उन्हें एक भरोसेमंद और एफिशिएंट क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन मिल सके।

इस सिस्टम में तीन ऑपरेशनल मोड दिए गए हैं – Solar-only, Smart/PCU (AC-coupled) और Hybrid Mode (Grid + Solar)। ये मोड्स अलग-अलग परिस्थितियों में काम करते हैं, जैसे केवल सोलर से चलाना, सोलर और ग्रिड दोनों को साथ जोड़ना, या स्मार्ट पावर यूज़ करना। इससे बिजली के उपयोग को ऑप्टिमाइज किया जा सकता है और एनर्जी वेस्टेज लगभग खत्म हो जाती है।

‘ZERO DROP’ टेक्नोलॉजी से बढ़ी एफिशिएंसी

इस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत है इसका MPPT सोलर चार्जर, जिसमें कंपनी ने ‘ZERO DROP’ टेक्नोलॉजी दी है। इस फीचर की वजह से एनर्जी लॉस बेहद कम होता है और चार्जिंग एफिशिएंसी 95% तक पहुंच जाती है। आमतौर पर हाइब्रिड इन्वर्टर्स में डायोड-बेस्ड चार्जर होते हैं, जिससे एनर्जी लॉस और हीट जनरेशन बढ़ जाती है। लेकिन Eastman के इस नए सिस्टम में ऐसी समस्या नहीं होती, जिससे ज्यादा सोलर एनर्जी का उपयोग किया जा सके।

इसके साथ इस्तेमाल की गई लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरियां पारंपरिक लीड-एसिड बैटरियों से ज्यादा सुरक्षित और लंबी उम्र वाली हैं। ये न तो बार-बार मेंटेनेंस मांगती हैं, न ही इन्हें बार-बार चार्ज करने की जरूरत पड़ती है। यही कारण है कि इसे एक “मिनी पावर स्टेशन” कहा जा सकता है, जो अपने आप चार्ज होकर पूरे घर को पावर देता है।

सुरक्षा और स्मार्ट मॉनिटरिंग का पूरा इंतजाम

Eastman Solar Access LIB में सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है। इसमें ‘PV Reserve Protection’ टेक्नोलॉजी दी गई है, जो अगर गलती से DC वायरिंग गलत जुड़ जाए तो सिस्टम को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट करके नुकसान से बचाती है।

इसके अलावा यूजर्स Eastman Solar App की मदद से अपने सिस्टम को रियल टाइम में मॉनिटर और कंट्रोल कर सकते हैं। ऐप दिखाता है कि बैटरी कितनी चार्ज है, कितनी बिजली यूज हो रही है और कितना एनर्जी आउटपुट मिल रहा है।

Eastman Auto & Power Ltd. के मैनेजिंग डायरेक्टर शेखर सिंगल के मुताबिक, “Solar Access LIB के जरिए हमारा मकसद हर घर और छोटे बिजनेस को एक भरोसेमंद और एफिशिएंट क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन देना है। हमने इसे Amazon पर उपलब्ध कराया है ताकि देशभर के ग्राहक इसे एक क्लिक में खरीद सकें।”

यह भी पढ़े – 👉 बेस्ट 3 लिथियम सोलर बैटरी कौनसी है? जानिए कीमत और इसके फायदे

Leave a Comment

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon