India Solar Boom 2025: ये 3 मिडकैप सोलर स्टॉक्स बन सकते हैं अगले मल्टीबैगर? जानिए पूरी ग्रोथ स्टोरी

भारत में सोलर सेक्टर 2025 में एक नए उछाल की तैयारी में है। हाल के वर्षों में देश ने सोलर एनर्जी उत्पादन में रिकॉर्ड बनाया है और अब यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोलर एनर्जी उत्पादक बन चुका है। IRENA के अनुसार, भारत ने 1,08,494 GWh सोलर ऊर्जा का उत्पादन कर जापान को भी पीछे छोड़ दिया है। तेजी से बढ़ते इस मार्केट में अब इन्वेस्टर्स का ध्यान मिडकैप कंपनियों की ओर है, जो अगले तीन वर्षों में बड़े पैमाने पर ग्रोथ पकड़ सकती हैं। इनमें से तीन स्टॉक्स—Vikram Solar, Insolation Energy और Sterling and Wilson Renewable Energy सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। आइए समझते हैं, कैसे ये कंपनियां आने वाले समय में गेम-चेंजर साबित हो सकती हैं।

Top 3 Midcap Solar Bets

Vikram Solar: क्षमता विस्तार से तेज हो सकती है कमाई की रफ्तार

Vikram Solar भारत की प्रमुख सोलर EPC और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में शामिल है। अगस्त 2025 में IPO के बाद कंपनी ने अपने उत्पादन क्षमता को आक्रामक रूप से बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी अपने मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को 4.5 GW से बढ़ाकर 17.5 GW तक ले जाने की तैयारी में है। साथ ही यह 12 GW की सेल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता FY27 तक स्थापित करने की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है।

वित्तीय रूप से भी Vikram Solar का प्रदर्शन प्रभावशाली है। FY25 में कंपनी की रेवेन्यू 34,595 मिलियन रुपये रही, जबकि Q2 FY26 में रेवेन्यू 93.7% YoY की शानदार वृद्धि के साथ 11,099 मिलियन रुपये पर पहुंच गई। EBITDA में 225% की बढ़त और नेट प्रॉफिट में 1,636% की उछाल ने बाजार में कंपनी की स्थिति और मजबूत कर दी है।

कंपनी को हाल ही में L&T और AB Energia जैसे बड़े ग्राहकों से 500 MW से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं। 30 सितंबर 2025 तक इसका ऑर्डर बुक 11.15 GW तक पहुंच गया है। हालांकि, विशाल विस्तार योजना के चलते इसे एक्सीक्यूशन से जुड़ी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। लेकिन क्लीन एनर्जी डिमांड और बड़े पैमाने पर कैपेसिटी बिल्ड-अप को देखते हुए कंपनी की ग्रोथ स्टोरी काफी मजबूत दिखती है।

Insolation Energy: तेजी से उभरती कंपनी, 162% की प्रॉफिट ग्रोथ

Insolation Energy उन शुरुआती सोलर मॉड्यूल कंपनियों में से है, जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुईं। राजस्थान में इसका नया 4.5 GW का सोलर मॉड्यूल प्लांट कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर चुका है। कंपनी ने 2030 तक सोलर कॉम्पोनेंट्स निर्माण, IPP प्रोजेक्ट्स और सोलर पार्क्स के लिए 100 अरब रुपये का बड़ा MoU राजस्थान सरकार के साथ किया है।

कंपनी अब मध्य प्रदेश में 4.5 GW सेल प्लांट और 18,000 MT एल्युमिनियम फ्रेमिंग निर्माण यूनिट शुरू करने की तैयारी में है। इसका उद्देश्य मॉड्यूल से लेकर सेल और फ्रेमिंग तक पूरे वैल्यू चेन को कंट्रोल करना है।

वित्तीय रूप से भी Insolation Energy शानदार प्रदर्शन कर रही है। FY23 से FY25 के बीच कंपनी की रेवेन्यू 2,794 मिलियन रुपये से बढ़कर 13,338 मिलियन रुपये हो गई। तीन साल में इसका प्रॉफिट 162.9% CAGR से बढ़ा है। कंपनी बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) और वेफर मैन्युफैक्चरिंग में भी एंट्री की तैयारी कर रही है, जिससे आने वाले वर्षों में नया बाजार खुल सकता है।

Sterling and Wilson Renewable Energy: मेगा EPC प्रोजेक्ट्स से बढ़ी उम्मीदें

Sterling and Wilson Renewable Energy सोलर EPC सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। कंपनी यूटिलिटी-स्केल प्रोजेक्ट्स, फ्लोटिंग सोलर, हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स और सोलर + स्टोरेज सॉल्यूशंस में काम करती है। FY25 में कंपनी ने मजबूत टर्नअराउंड दिखाया और नेट प्रॉफिट 856 मिलियन रुपये पर पहुंच गया, जबकि FY23 में भारी नुकसान हुआ था।

Q2 FY26 में कंपनी की रेवेन्यू 70% YoY उछली। हालांकि, एक यूएस आर्बिट्रेशन केस में 5,800 मिलियन रुपये के write-off के कारण इस तिमाही में EBITDA पर दबाव रहा। लेकिन कंपनी के पास 12.8 GW के अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं, जो आने वाले वर्षों के लिए मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी देते हैं।

Sterling and Wilson का फोकस बड़े EPC प्रोजेक्ट्स पर है, जहां भारत की बढ़ती renewable energy demand के साथ नए अवसर तेजी से बन रहे हैं। सरकार की 500 GW रिन्यूएबल कैपेसिटी टारगेट (2030) कंपनी के लिए बड़े अवसर ला सकता है।

यह भी पढ़े – 👉 करीब 3 करोड़ जुटाकर Suzlon ने बढ़ाई कर्मचारियों की हिस्सेदारी—क्या स्टॉक में आएगा नया उछाल?

Leave a Comment

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon