Waaree के Flexible Solar panels से बनाए 5kw का बिजलीघर, जानिए कुल खर्चा और सब्सिडी की डिटेल्स  

अगर आप अब तक सोचते थे कि सोलर पैनल सिर्फ पक्की छत पर ही लग सकते हैं तो अब यह धारणा बदलने वाली है। भारत की अग्रणी सोलर कंपनी Waaree ने ऐसा फ्लेक्सिबल सोलर डोम तैयार किया है, जो न केवल बिजली पैदा करता है बल्कि खुद आपकी छत का हिस्सा भी बन सकता है। ये पैनल इतने हल्के और लचीले हैं कि इन्हें किसी भी प्रकार की छत चाहे वह मुड़ी हुई छत हो, पुरानी टिन की छत हो या किसी अनोखे डिजाइन वाली बिल्डिंग पर आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।

Waaree 5kw flexible solar system price

इस Flexible Solar डोम को 5kW ऑन-ग्रिड सिस्टम के रूप में डिजाइन किया गया है, जिससे आप अपने घर की पूरी बिजली की जरूरत को सौर ऊर्जा से पूरा कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये पैनल मजबूत और टिकाऊ हैं. इन पर पत्थर या ईंट फेंकने पर भी इन्हें नुकसान नहीं होता है, जो आम कांच वाले पैनलों की तुलना में एक बड़ा फायदा है।

5kW ऑन-ग्रिड सिस्टम पर मिलेगी भारी सब्सिडी

सरकार की सब्सिडी स्कीम के तहत 5kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने पर कुल ₹1.08 लाख तक की सब्सिडी मिलती है। इसमें केंद्र सरकार की तरफ से ₹78,000 और राज्य सरकार की तरफ से ₹30,000 की सहायता दी जाती है। इसका मतलब है कि अगर आपके सिस्टम की कुल लागत लगभग ₹2.5–₹3 लाख है, तो सब्सिडी मिलने के बाद आपकी जेब से काफी कम (लगभग ₹1.4-₹2.0 लाख) राशि खर्च होगी।

ऑन-ग्रिड सिस्टम का एक और फायदा यह है की दिन में बची हुई बिजली को ग्रिड में भेजकर आप बिजली विभाग से बिल क्रेडिट भी पा सकते हैं। यानी आपकी बिजली का बिल या तो काफी कम हो जाएगा या कई बार शून्य भी आ सकता है। इस तरह निवेश का रिकवरी पीरियड 4–5 साल के भीतर पूरा हो सकता है, जिसके बाद आपको लगभग मुफ्त बिजली मिलती रहेगी।

पीएम सूर्यघर योजना में आवेदन कैसे करें? (स्टेप-बाय-स्टेप)

अगर आप भी अपने घर पर 3kW–5kW का ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाकर सरकारी सब्सिडी पाना चाहते हैं, तो पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना इसके लिए सबसे आसान और आधिकारिक प्लेटफॉर्म है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और सिर्फ कुछ मिनटों में पूरी हो जाती है।

आवेदन की प्रोसेस — ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  1. PM Surya Ghar Portal पर जाएं
    आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य, डिस्कॉम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट बन जाता है।
  2. अपना Consumer Number व KYC डिटेल भरें
    आपके बिजली बिल पर मौजूद कंज्यूमर नंबर, नाम और पता ऑटो-मैच होता है। इसके बाद KYC डिटेल पूरी करें।
  3. सिस्टम की क्षमता (kW) चुनें
    आपकी छत, बजट और जरूरत के अनुसार 1kW से 5kW या उससे अधिक क्षमता का ऑन-ग्रिड सिस्टम चुनें। सब्सिडी की अधिकतम सीमा 5kW तक ही उपलब्ध है।
  4. DISCOM से प्रारंभिक अप्रूवल (Feasibility Approval)
    आवेदन सबमिट करने के बाद डिस्कॉम आपकी लोकेशन की जांच कर Feasibility Approval जारी करता है। ये 3–10 दिनों के भीतर मिल जाता है।
  5. एंपैनल्ड Vendor चुनें
    पोर्टल पर मौजूद अधिकृत वेंडरों की सूची से आप किसी भी कंपनी को चुन सकते हैं। इंस्टॉलेशन का पूरा काम वही करते हैं।

आवेदन के लिए किन Document की जरूरत होती है?

पीएम सूर्यघर योजना में डॉक्यूमेंटेशन बहुत आसान है। आपको सिर्फ ये बेसिक चीजें चाहिए:

  • बिजली बिल की कॉपी (जिसमें Consumer Number साफ दिखे)
  • आधार कार्ड या KYC डॉक्यूमेंट
  • मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
  • बैंक पासबुक या कैंसिल्ड चेक (सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है)
  • छत का स्वामित्व साबित करने वाला डॉक्यूमेंट (जैसे घर के कागज़ – कई मामलों में बिजली बिल ही पर्याप्त होता है)

यह भी पढ़े – 👉 Jio ने लांच किया दमदार Spark Micro Inverter, अब ग्रिड से सप्लाई जाने पर भी सोलर पैनल बनायेंगे बिजली!


Leave a Comment

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon