बच्चों का Aadhaar बनवाने में घंटों लाइन, लंबी प्रक्रिया और बार-बार दस्तावेज़ जमा कराने की परेशानी से अब छुटकारा मिल चुका है। सरकार ने माता-पिता को बड़ी राहत देते हुए ऐसी सुपर-फास्ट सर्विस शुरू कर दी है, जिससे अब 5 साल से कम उम्र के बच्चों का Aadhaar कार्ड सिर्फ 5 मिनट में और पूरी तरह मुफ्त बन जाएगा। यह सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और पोस्ट ऑफिस की ओर से शुरू की गई है, जिसमें न कोई लंबा फॉर्म भरना है और न ही किसी दलाल का सहारा लेना पड़ेगा।

पोस्ट ऑफिस में Aadhaar बनवाना अब पहले से 10 गुना आसान
आज Aadhaar की जरूरत हर जगह है—स्कूल एडमिशन, सरकारी स्कीम्स, अस्पतालों में पहचान, राशन कार्ड लिंकिंग, बैंकिंग सेवाएं और यहां तक कि कई निजी संस्थानों में भी यह एक अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है। ऐसे में छोटे बच्चों का Aadhaar बनवाना पहले जहां लंबी प्रक्रिया था, अब यह पोस्ट ऑफिस में मिनटों में हो जाता है।
माता-पिता को सिर्फ दो चीजें साथ ले जानी हैं—बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता में से किसी एक का Aadhaar। पोस्ट ऑफिस में अधिकारी तुरंत दस्तावेज़ चेक करेंगे, माता-पिता का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करेंगे और बच्चे की फोटो क्लिक की जाएगी। पूरा Aadhaar एनरोलमेंट डिजिटल तरीके से वहीं पूरा हो जाता है।
100% मुफ्त में होता है बच्चों का Aadhaar एनरोलमेंट
कई माता-पिता यह सोचकर परेशान रहते हैं कि बच्चों का Aadhaar बनवाने में शायद शुल्क लगता होगा, लेकिन IPPB ने इसे बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों का Aadhaar बनवाना पूरी तरह फ्री है।
न कोई फॉर्म फीस, न कोई प्रोसेसिंग चार्ज और न ही किसी तरह का सर्विस शुल्क। सरकार का मकसद यही है कि हर परिवार बिना किसी आर्थिक बोझ के अपने बच्चों का Aadhaar बनवा सके, ताकि आगे किसी भी सरकारी योजना, स्कूल एडमिशन या दस्तावेज अपडेट के समय कोई परेशानी न आए। चूंकि छोटे बच्चों के बायोमेट्रिक्स नहीं लिए जाते, इसलिए माता-पिता का Aadhaar ही बच्चे की पहचान के लिए पर्याप्त माना जाता है। यह न सिर्फ प्रक्रिया को तेज बनाता है, बल्कि इसे सुरक्षित भी बनाता है।
आवेदन दर्ज होते ही कुछ दिनों में घर पहुंचेगा Aadhaar कार्ड
सबसे अच्छी बात यह है कि Aadhaar एनरोलमेंट पूरा होते ही आपका आवेदन सिर्फ कुछ ही मिनटों में सिस्टम में दर्ज हो जाता है। इसके बाद कुछ दिनों में Aadhaar कार्ड आपके पते पर पोस्ट द्वारा भेज दिया जाता है। साथ ही, e-Aadhaar भी डाउनलोड करके तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है, जो स्कूल या अन्य जरूरी कामों में काफी सहायक होता है। यदि किसी कारण से माता-पिता पोस्ट ऑफिस नहीं जा पा रहे हों, तो कई क्षेत्रों में पोस्टमैन (GDS) भी इस प्रक्रिया में सहायता करते हैं।
यह सुविधा उन परिवारों के लिए बेहद उपयोगी है जो दूरदराज इलाकों में रहते हैं। सरकार की यह नई सुपर-फास्ट सर्विस उन लाखों माता-पिता के लिए राहत की खबर है जिन्हें बच्चों का Aadhaar बनवाने में अब तक दिक्कतें आती थीं। अब न लंबा इंतजार, न लाइन, न कोई झंझट—सिर्फ 5 मिनट में Aadhaar तैयार होगा!
यह भी पढ़े – 👉 कनेक्शन नहीं? कोई दिक्कत नहीं! अविद्युतीकृत किसानों को भी मिलेगा 90% सब्सिडी वाला 7.5HP सोलर पम्प