भारत तेजी से डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है और 2025 में सरकार ने आम नागरिकों के लिए कुछ ऐसे मोबाइल ऐप लॉन्च किए हैं जो आपकी रोजमर्रा की जरूरतों को आसान बना देंगे। आधार वेरिफिकेशन से लेकर सरकारी योजनाओं की जानकारी, रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर एयरपोर्ट एंट्री तक – अब सब कुछ सिर्फ मोबाइल से होगा। आइए जानते हैं सरकार के उन 7 जरूरी ऐप्स के बारे में जो हर भारतीय के फोन में जरूर होने चाहिए।

1. New Aadhaar App – अब आधार कार्ड भी होगा डिजिटल और सेफ
UIDAI ने हाल ही में New Aadhaar App लॉन्च किया है, जो पुराने mAadhaar का एडवांस वर्जन है। यह ऐप फिलहाल बीटा फेज़ में है, लेकिन इसके फीचर्स वाकई कमाल के हैं। अब आपको होटल, एयरपोर्ट, एग्जाम सेंटर या राशन डिपो पर फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। बस QR कोड स्कैन करें और डिजिटल तरीके से अपना आधार शेयर करें। इस ऐप में “Selective Share” फीचर भी जोड़ा गया है — यानी आप तय कर सकते हैं कि कौन-सी जानकारी (जैसे एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि) शेयर करनी है और कौन सी नहीं। आने वाले अपडेट में आधार करेक्शन (नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर बदलना) जैसी सुविधाएँ भी मिलने वाली हैं।
2. MyScheme App – अब हर सरकारी योजना की जानकारी एक क्लिक में
भारत में हजारों सरकारी योजनाएं हैं, लेकिन बहुत से लोगों को पता ही नहीं चलता कि कौन-सी योजना उनके लिए फायदेमंद है। यही काम करता है MyScheme App। इस ऐप में 2000 से ज्यादा योजनाएं इंटीग्रेट की गई हैं। बस अपनी बेसिक जानकारी डालिए और यह ऐप आपको बताता है कि आप किन योजनाओं के लिए योग्य हैं और कैसे आवेदन करना है। किसानों से लेकर छात्रों तक – हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ यहां है।
3. Rail One App – रेलवे की सभी सुविधाएं अब एक जगह
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए Rail One App लॉन्च किया है। अब टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, अनरिजर्व टिकट, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, यहां तक कि कोच पोजिशन देखने का फीचर भी इसी ऐप में मिलेगा। पहले अलग-अलग ऐप्स की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब सबकुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर है। जो लोग रोज ट्रेन से सफर करते हैं, उनके लिए यह ऐप किसी वरदान से कम नहीं।
4. AIS App – आपके पैसों की पूरी रिपोर्ट सरकार की नजर में
इनकम टैक्स विभाग का AIS (Annual Information Statement) App आपको यह दिखाता है कि आपने कहां-कहां निवेश किया है, कितनी इनकम हुई है और किन खातों से ट्रांजैक्शन हुए हैं। अगर आप सोचते हैं कि “सरकार को क्या पता मेरे पैसों का?”, तो इस ऐप से आपको खुद पता चल जाएगा कि सरकार के पास आपकी पूरी फाइनेंशियल हिस्ट्री होती है। इस ऐप की मदद से आप टैक्स नोटिस जैसी परेशानियों से पहले ही अलर्ट रह सकते हैं।
5. DigiYatra App – अब एयरपोर्ट पर नहीं लगेंगी लंबी लाइनें
अगर आप हवाई यात्रा करते हैं, तो DigiYatra App आपके लिए बहुत काम का है। यह ऐप चेहरे की पहचान (Face Authentication) के जरिए आपको VIP जैसी एंट्री दिलाता है। बस अपना आधार और बोर्डिंग पास लिंक करें और एयरपोर्ट के DigiYatra गेट से सीधे एंट्री बिना किसी लंबी लाइन के करें। फिलहाल यह सुविधा दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर शुरू हो चुकी है और जल्द ही सभी एयरपोर्ट्स पर लागू होने वाली है।
6. Sanchar Saathi App – मोबाइल चोरी हुआ? अब चिंता नहीं!
टेलीकॉम विभाग का Sanchar Saathi App आपके फोन की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है, तो इस ऐप से आप तुरंत उसकी IMEI ब्लॉक कर सकते हैं ताकि कोई उसका इस्तेमाल न कर सके। इसके अलावा यह ऐप यह भी बताता है कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं। अगर कोई फर्जी सिम आपके नाम से चल रहा है, तो आप उसे वहीं से बंद कर सकते हैं। यह ऐप डिजिटल फ्रॉड से बचाने के लिए बेहद उपयोगी है।
7. UMANG App – एक ऐप, हजार सरकारी सेवाएं
UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) भारत सरकार का “सुपर ऐप” है। इसमें सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट की 2000 से अधिक सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध हैं। PF निकासी, पैन कार्ड, गैस बुकिंग, पासपोर्ट, सरकारी योजनाओं की जानकारी या Digilocker जैसी डिजिटल डॉक्युमेंट सर्विस — सबकुछ इसी ऐप में इंटीग्रेट है। अब अलग-अलग वेबसाइट या ऑफिस जाने की जरूरत नहीं। एक ही ऐप से पूरे भारत सरकार की सर्विसेज तक पहुंच संभव हो गई है।
यह भी पढ़े – 👉 Luminous 540W के 2 पैनल से बनाएं 1000W ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम, खर्च मात्र ₹25,000!