Hero की पहली Electric Motorcycle से उठा पर्दा! बुकिंग शुरू, जल्द सड़कों पर दौड़ेगी VX2

भारत की दोपहिया दुनिया में एक बड़ा धमाका हुआ है! Hero MotoCorp की इलेक्ट्रिक सब्सिडियरी VIDA ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल VX2 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसे EICMA 2025 में पेश किया, जहां दुनिया भर की ऑटो कंपनियों ने अपने भविष्य के इलेक्ट्रिक मॉडल्स दिखाए। VX2 न केवल हीरो के लिए बल्कि पूरे भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाली है।

Hero first Electric Motorcycle VX2

हीरो की इलेक्ट्रिक शुरुआत: VIDA VX2 से खुली नई राह

Hero ने अब तक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सिर्फ स्कूटर लॉन्च किए थे, लेकिन VIDA VX2 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इसे खासतौर पर यूरोपियन मार्केट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, VX2 की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

मोटरसाइकिल को एक अर्बन कम्यूटर की तरह बनाया गया है, जो राइडर को सिटी ट्रैफिक में स्मूद और साइलेंट ड्राइव का अनुभव देता है। इसके डिजाइन में हीरो की पारंपरिक मजबूती और आधुनिक इलेक्ट्रिक तकनीक का मिश्रण साफ झलकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि VX2 एक बार चार्ज करने पर 120-150 किलोमीटर की रेंज दे सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 100 km/h के करीब हो सकती है।

EICMA 2025 में VIDA की झलक से चौंका ऑटो वर्ल्ड

VIDA ने इस शो में सिर्फ VX2 ही नहीं, बल्कि कई कॉन्सेप्ट मॉडल्स भी पेश किए जो कंपनी के इलेक्ट्रिक फ्यूचर की झलक दिखाते हैं। इनमें सबसे चर्चित रहा VIDA Ubex Concept, जो “Urban Exploration” पर आधारित एक सुपरमोटो-स्टाइल ईवी है। यह खास तौर पर शहरों में आसान और स्टाइलिश राइडिंग के लिए डिजाइन की गई है।

इसके अलावा VIDA VXZ भी चर्चा में रही, जिसे कंपनी ने Zero Motorcycles के साथ मिलकर तैयार किया है। हालांकि इसकी पूरी डिटेल अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट को टारगेट कर सकती है। VIDA ने बच्चों के लिए भी Dirt.E K3 नामक इलेक्ट्रिक बाइक पेश की, जो 4 से 10 साल के बच्चों के लिए बनाई गई है।

Nex Series: बैकपैक से लेकर सिटी कार तक हीरो की नई सोच

Hero ने VIDA Novus नाम के तहत भविष्य की मोबिलिटी के कॉन्सेप्ट्स भी पेश किए हैं। इसमें सबसे अनोखा है Nex 1, जो एक स्मार्ट बैकपैक है जो जरूरत पड़ने पर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल जाता है। वहीं Nex 2 एक तीन पहियों वाला स्कूटर है, जो ट्राइक की स्टेबिलिटी और सिटी स्कूटर की एजिलिटी को जोड़ता है। इसके साथ ही कंपनी ने Nex 3 भी दिखाया — एक छोटी इलेक्ट्रिक सिटी कार जो हीरो की चार-पहिया दुनिया में एंट्री की महत्वाकांक्षा को दर्शाती है।

यह भी पढ़े – 👉 iPhone को टक्कर देगा Samsung Galaxy S26 Ultra! इतना पावरफुल फीचर कि सोशल मीडिया पर मच गया बवाल!

Leave a Comment

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon