इतनी बड़ी सब्सिडी कभी नहीं मिली! 10 HP सोलर पंप पर ₹2.5 लाख तक की मदद — PM KUSUM योजना के तहत!

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए अगले वित्त वर्ष 2025-26 में एक बड़ा तोहफा दे दिया है। PM KUSUM योजना के तहत इस बार राज्य सरकार कुल 40,521 सब्सिडाइज्ड सोलर पंप बांटने जा रही है। यह पहल न केवल किसानों की सिंचाई लागत को कम करेगी, बल्कि डीजल और बिजली पर निर्भरता भी लगभग खत्म कर देगी। सरकार साफ कह रही है कि यदि किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उन्हें 15 दिसंबर तक कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइटwww.agriculture.up.gov.in पर आवेदन करना होगा। चयन ई-लॉटरी के माध्यम से होगा, जिससे प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनी रहेगी।

Pm kusum yojana subsidy update in up

इतनी भारी सब्सिडी पहले कभी नहीं मिली

सरकार की इस योजना में किसानों पर आर्थिक बोझ न पड़े, इसके लिए केंद्र और राज्य मिलकर भारी सब्सिडी दे रहे हैं। छोटे से छोटे 2 HP पंप से लेकर बड़े 10 HP पंप तक, हर कैटेगरी पर अलग-अलग सब्सिडी तय है। उदाहरण के लिए, 2 HP DC/AC सरफेस पंप पर राज्य सरकार ₹56,737 और केंद्र सरकार ₹41,856 देती है। कुल मिलाकर किसान को ₹98,593 की सब्सिडी मिलती है। इसी तरह 2 HP DC सबमर्सिबल पंप पर किसान को ₹1,00,215 तक की सहायता मिलती है।
 

3 HP पंप वालों के लिए भी ऑफर कम नहीं है—DC सबमर्सिबल पर ₹1,33,621 और AC सबमर्सिबल पर ₹1,32,314 की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं, 5 HP AC सबमर्सिबल पंप पर सीधे ₹1,88,038 की मदद किसानों की जेब में जाती है। सबसे बड़ी राहत वहीं है जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं—7.5 HP और 10 HP AC सबमर्सिबल पंप पर किसानों को ₹2,54,983 तक की विशाल सब्सिडी मिलेगी। इसमें से लगभग ₹1,40,780 राज्य और ₹1,14,203 केंद्र सरकार देती है। यह सब्सिडी किसानों को आधुनिक सिंचाई की ओर बढ़ने का एक बड़ा मौका दे रही है।

ऐसे करें आवेदन, नहीं होगी कोई परेशानी

सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया को सरल और पूरी तरह ऑनलाइन बना दिया है। किसान “Book Solar Pump for Subsidy” लिंक पर क्लिक करके सोलर पंप बुक कर सकते हैं। बुकिंग के समय केवल ₹5,000 टोकन मनी जमा करनी होती है। बुकिंग कन्फर्म होते ही किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज चला जाता है। इसके बाद उन्हें सब्सिडी घटाकर बचे हुए पैसे ऑनलाइन जमा करने होते हैं। किसानों की मदद के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है।

अगर कोई किसान बैंक से लोन लेकर अपनी हिस्सेदारी जमा करना चाहता है, तो Agricultural Infrastructure Fund (AIF) के तहत केंद्र और राज्य मिलकर कुल 6% ब्याज की छूट भी दे रहे हैं। यानी पंप लेना अब और भी किफायती हो गया है। PM KUSUM योजना किसानों को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ सिंचाई को सस्ता और आसान बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। जिस रफ्तार से सोलर पंप लोकप्रिय हो रहे हैं, आने वाले समय में यूपी के खेतों में हर जगह सोलर ऊर्जा का ही बोलबाला दिखाई देगा।

यह भी पढ़े – 👉 2025 में TATA 3.3kW On-Grid Solar System का पूरा खर्च, आउटपुट और इंस्टॉलेशन डीटेल्स जानें

Leave a Comment

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon