Solar-Hydro Hybrid System: अमेरिका बना रहा है फ्लोटिंग सोलर का समंदर! बिना जमीन लिए बनेगी अनलिमिटेड बिजली?

अमेरिका अब पुराने पावर प्लांट्स को अलविदा कहने की तैयारी में है, क्योंकि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी एक ऐसी तकनीक को बढ़ावा दे रहा है जो जमीन लिए बिना अनलिमिटेड बिजली देने का दावा कर रही है—फ्लोटिंग सोलर और सोलर-हाइड्रो हाइब्रिड सिस्टम। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की क्षमता रखता है बल्कि कई प्राकृतिक संसाधनों को भी सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Solar-Hydro Hybrid System in us

फ्लोटिंग सोलर: पानी पर तैरती बिजली की फैक्ट्री

अमेरिका लंबे समय से साफ ऊर्जा (Clean Energy) की दिशा में आगे बढ़ रहा है, लेकिन अब वह सिर्फ छतों पर लगने वाले सोलर पैनलों तक सीमित नहीं रहना चाहता। देश की नई योजना है कि बड़ी झीलों, तालाबों और जलाशयों (reservoirs) पर बड़े पैमाने पर सोलर पैनल लगाए जाएं। इसे “Rooftop Solar Coastline” का नाम दिया गया है, क्योंकि यह देशभर में सोलर एनर्जी का एक विशाल नेटवर्क तैयार कर सकता है।

फ्लोटिंग सोलर सिस्टम के कई बड़े फायदे हैं—
• यह जमीन नहीं घेरता, क्योंकि पैनल सीधे पानी पर तैरते हैं।
• पानी की सतह ढकने से evaporation कम होती है, यानी जलाशयों का पानी ज्यादा दिनों तक बचा रहता है।
• बिजली वहीं पैदा होती है जहाँ इसकी जरूरत होती है—यानी शहरों और घरों के पास।

अमेरिका का National Renewable Energy Laboratory (NREL) इस पूरे प्रोजेक्ट के रिसर्च और प्लानिंग में जुटा हुआ है। वैज्ञानिक यह जांच रहे हैं कि कौन-से जलाशय तकनीकी रूप से सुरक्षित हैं, कहाँ पैनल लगाए जा सकते हैं और हर इंस्टॉलेशन की लागत कितनी होगी।

सोलर + हाइड्रो = एक ऐसा कॉम्बो जो देगा डबल बिजली

अमेरिका सिर्फ फ्लोटिंग सोलर तक नहीं रुक रहा। देश एक ऐसा हाइब्रिड सिस्टम तैयार कर रहा है जिसमें सोलर पावर और हाइड्रोपावर दोनों मिलकर बिजली बनाएंगे। इस मॉडल में कुछ जलाशय हाइड्रोपावर से बिजली बनाएंगे। वहीं उन्हीं जलाशयों पर फ्लोटिंग सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे। यह सिस्टम नदियों या प्राकृतिक इकोसिस्टम को नुकसान पहुँचाए बिना काम करेगा।

यह तकनीक दुनिया के कई देशों जैसे चीन, जापान और यूरोप में पहले ही बड़े पैमाने पर अपनाई जा चुकी है। 2024 की एक स्टडी के अनुसार, अगर दुनिया की सिर्फ 10% झीलों और जलाशयों पर फ्लोटिंग सोलर लगा दिया जाए, तो यह यूनाइटेड किंगडम की वार्षिक ऊर्जा खपत का 4 गुना बिजली पैदा कर सकता है।

क्यों अमेरिका के पास है सबसे बड़ा मौका?

यूएस वैज्ञानिक Aaron Levine और Evan Rosenleib ने अपने शोध में बताया कि अमेरिका के पास दुनिया के कुछ सबसे बड़े और स्थिर जलाशय हैं, जहां फ्लोटिंग सोलर लगाने की अपार संभावनाएं हैं। इसका मतलब है कि देश बिना अतिरिक्त जमीन लिए लाखों घरों को बिजली दे सकता है।

‘Falcon Solar’ जैसे प्रोजेक्ट यह साबित कर चुके हैं कि आधुनिक और भरोसेमंद बिजली पानी और सूरज दोनों की मदद से आसानी से बनाई जा सकती है।

अमेरिका मानता है कि आने वाले वर्षों में rooftop solar + floating solar + hydropower का यह कॉम्बो देश की ऊर्जा व्यवस्था को पूरी तरह बदल सकता है। इससे न सिर्फ फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता घटेगी, बल्कि घरों को सुरक्षित, सस्ती और स्थायी ऊर्जा भी मिलेगी।

यह भी पढ़े – 👉 बिना पेट्रोल-डीजल से चलने वाला SR Portables का 3.6KW सोलर जनरेटर — बिना बिजली चार्ज करे कार, स्कूटी, ऑटो सब कुछ!

Leave a Comment

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon